वृहद कॅरियर अवसर मेला 13 को
पन्ना 05 फरवरी 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि उच्च
शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं को कॅरियर के
विविध अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 13 फरवरी को छत्रसाल शासकीय
स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन
किया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि
मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना की मेले में अपने विभाग के स्टाल
अनिवार्य रूप से लगाएं। विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न हितग्राही
योजनाओं व अवसरों की उलब्धता बताएं। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को
निर्देश दिए है कि विभिन्न रोजगार प्रदाता कम्पनियों को मेले में
विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हेतु अनिवार्यतः आमंत्रित करें एवं इसकी सूचना
इस कार्यालय को दें। समस्त विभागाध्यक्ष कॅरियर अवसर मेले में संबंध में
आवश्यक चर्चा एवं समन्वय स्थापित करने के लिए मेला संयोजक डाॅ. विनय
श्रीवास्तव प्राध्यापक इतिहास छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
पन्ना (मो.नं. 9074955168 /9617843798) से सम्पर्क करें एवं स्टाल हेतु
स्थान आरक्षित करें।
समाचार क्रमांक 46-326
Comments
Post a Comment