उद्यमिता विकास कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

पन्ना 05 फरवरी 18/मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित उद्यमिता विकास सेल द्वारा मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर निःशुल्क उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन फरवरी एवं मार्च माह में जिले के नोडल आई.टी.आई. में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता विकास में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय आई.टी.आई. पन्ना प्राचार्य ने कहा है कि इस कार्यक्रम में शासकीय तथा प्राइवेट आई.टी.आई. अध्ययनरत, उत्तीर्ण एवं ड्राप-आउट युवक/युवतियां भाग ले सकते हैं, जो निर्माण व सेवा क्षेत्र में अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं।  

उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम में निर्माण व सेवा क्षेत्र में नए अवसरों की पहचान व नवीन तकनीक की जानकारी के साथ-साथ स्वरोगार क्षेत्र से जुडी हुई सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी, सफल उद्यमी के गुण, सफल उद्यमी कैसे बने, उद्यमिता परीक्षण, औद्योगिक इकाई प्रारंभ करने की योजना एवं प्रक्रिया, व्यवसायिक अवसर के सूचक, बाजार सर्वेक्षण की आवश्यकता व महत्व, व्यवसायिक सम्प्रेषण कला प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व्यवसायिक प्रबंधन की जानकारी आदि की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि जो युवक/युवतियां इस निःशुल्क योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं वे जिले के शासकीय आई.टी.आई. में शीघ्र ही सम्पर्क करें। 
समाचार क्रमांक 44-324

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति