जनसुनवाई में दिव्यांग को मिली ट्रायसाईकिल
पन्ना 06 फरवरी 18/प्रदेश में निर्धन एवं निःशक्त व्यक्तियों के लिए निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण जिम्मेदारी) अधिनियम 1995 का संशोधन अधिनियम 1997 प्रभावशील है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना द्वारा स्पर्श अभियान के तहत 40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता धारक को पात्रतानुसार निरंतर लाभान्वित किया जाता है। निःशक्त व्यक्तियों की शिक्षा, नियोजना और उनके लिए सकारात्मक कार्यवाही करने उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं। इसी कडी में 06 फरवरी को उप संचालक सामाजिक न्याय पन्ना श्री अशोक चतुर्वेदी द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित दिव्यांग श्री केशव मेहतर पिता श्री लम्पा मेहतर निवासी ग्राम नचनौरा तहसील गुनौर जिला पन्ना को ट्रायसाईकिल प्रदाय की गयी।
समाचार क्रमांक 60-340
समाचार क्रमांक 60-340
Comments
Post a Comment