समाज के अंतिम छोर बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाने शिविरों का आयोजन

पन्ना 06 फरवरी 18/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि माननीय उच्च न्यायालय की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को लाभ दिलाया जाए। इस उद्देश्य को लेकर जिले के ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर गरीब श्रमिक एवं सिलिकोसिस जैसी बीमारी से पीडित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाना है। यह शिविर 3 चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

शिविर का प्रथम चरण 16 फरवरी को सांरग में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पात्र हितग्राहियों की पहचान की जाएगी। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, श्रम श्रमिक एवं सिलिकोसिस से पीडित लोगों का चिन्हांकन कर उन्हें पात्रता अनुसार हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को सूची दी जाएगी। शिविर स्थल पर ही सभी विभागांे की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। दूसरे चरण में 25 फरवरी को शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभ दिलाया जाएगा। रोगियांे के उपचार के लिए चिकित्सक दल मौके पर उपलब्ध रहेगा। इस दल में जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित होंगे जो मौके पर विकलांगता आदि के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। अंतिम चरण में तीसरा शिविर लगाकर चयनित हितग्राही को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है या नही इस बात का सत्यापन किया जाएगा। लाभ दिलाने में लापरवाही बरतने वाले शासकीय सेवक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्य के लिए स्वयं सेवकों का सहयोग लिया जाएगा। उनके कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा। जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा ने कहा कि इस समाज हितैषी कार्य में पत्रकार एवं अन्य लोग अपना अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्रा एवं एडीजे श्री अनुराग द्विवेदी द्वारा शिविरों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
समाचार क्रमांक 55-335

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति