पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए प्रशिक्षण जारी
पन्ना 06 फरवरी 18/कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना द्वारा सशक्तवाहिनी योजनांतर्गत 15 जनवरी 2018 से महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिये लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने बताया कि लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। कक्षाओं में गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्तिक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड कार्यालय के मैदान में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के0के0 नारौलिया की निगरानी में प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक दिया जा रहा है। जिसमें लम्बी कूंद, दौड एवं गोलाफेंक की तैयारी कराई जा रही है।
समाचार क्रमांक 58-338
समाचार क्रमांक 58-338
Comments
Post a Comment