निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित निर्माण कार्य समयावधि के अंदर और गुणवत्ता पूर्ण कराएं-विधायक श्री बागरी सीसी जारी होने के बाद ही कार्यो को पूर्ण माना जाएगा, पूर्ण कार्याे की सीसी फोटोग्राफ के साथ शीघ्र प्रस्तुत करें-कलेक्टर

बैठक के प्रारंभ में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी द्वारा निर्माण एजेंन्सीवार वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक के विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। विधायक श्री बागरी द्वारा फील्ड भ्रमण के दौरान निर्माण कार्याे में मिली कमियों से जिला प्रषासन को अवगत कराया गया। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से छूट गए राजस्व ग्रामों को भी इन सड़कों से जोड़ा जाये। साथ ही उन्होंने सभी निर्माण कार्य समयावधि के अंदर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देष दिये।
बैठक में वर्षवार एवं निर्माण विभागवार कार्याे की एक-एक कर समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री खत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी कार्य जारी रहने के दौरान मौके का बार-बार निरीक्षण करें। कार्य की गुणवत्ता अनिवार्य रूप से सुनिष्चित की जाए। पूर्ण हो चुके सभी निर्माण कार्यो के संबंध में डिस्प्ले बोर्ड मौका स्थल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्षित किये जाये। उन्होंने कहा कि कई स्थलों पर विषेषकर स्कूलों में जलभराव होने से छात्रों को आवागमन में परेषानी हो रही हैं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग इसके लिए समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने विवाद वाले स्थलों की मौके पर जांच कर, संबंधित व्यक्ति से चर्चा कर यथाषीघ्र विवाद निपटाने का प्रयास करने के निर्देष दिये। इस दौरान बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ए.बी. साहू, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुनौर श्री धीरज चैधरी, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना श्री बी.डी. कोरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ककरहटी श्री आर.एम. तिवारी, जिला प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो पन्ना तथा निर्माणाधीन संबंधित स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 197-2131
Comments
Post a Comment