सीएमएचओ द्वारा पीएचसी हरदुआ खमरिया एवं रैपुरा का किया गया निरीक्षण
पन्ना 14 जुलाई 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा 13 जुलाई 2018 को कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार पवई एवं शाहनगर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत पवई ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआ खमरिया में अपनी उपस्थिति देते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के ओप ीडी, लेबर रूम, वार्ड, निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र मंे पदस्थ स्टाफ नर्स सोना अहिरवार, ए.एन.एम लक्ष्मी राजपूत एवं सफाईकर्मी उपस्थित पाये गये।
डाॅ. तिवारी द्वारा उपस्थित स्टाफ के साथ बैठक कर स्वास्थ्य केन्द्र के सुचारू संचालन में आने वाली कठिनाईयों को संज्ञान में लिया स्टाफ नर्स सोना अहिरवार से स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक उपकरण, औषधि एवं एन्टी रैबीज एवं एन्टी स्नेक इंजेक्शन की उपलब्धता की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। आवश्यक सामग्री एवं उपकरण हेतु अपने समक्ष सूची तैयार कर जिला स्तर से नर्सिंग मेन्टर की टीम को भेजकर त्वरित उपलब्धता एवं व्यवस्था के निर्देश दिये, एवं स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण हेतु आई हुई महिला हितग्राहियों से केन्द्र तक आने जाने हेतु उपलब्ध वाहन के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान संस्था मंे आई हुई जननी वाहन की लाॅगबुक का परीक्षण किया गया। जिसमें मरीज के परिजन, ड्राईवर के हस्ताक्षर नही थे जिस हेतु लाॅगबुक में हस्ताक्षर किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं हिदायत दी गई कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही होनी चाहिये, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ डाॅ. तिवारी द्वारा पीएचसी के स्टाफ को निर्देशित किया गया कि पीएचसी के बाहर चिकित्सक के आने का दिन, समय एवं मोबाईल नम्बर की सूचना का लेख किया जाये, जिससे आम जनमानस को बेहतर सेवा उपलब्ध हो सके।
भ्रमण के अग्रिम चरण में डाॅ. तिवारी द्वारा शाहनगर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र के वार्ड का भ्रमण करते हुये वार्ड में भर्ती मरीजांे को उपलब्ध कराई जा रही सेवाआंे पर चर्चा की गई। जिसमें मरीजांे द्वारा जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य केन्द्र में समय से भोजन मिल रहा है, बच्चे को टीकाकृत किया गया एवं उसके प्रमाण स्वरूप एमसीपी कार्ड भी देखा गया। जननी वाहन की सेवा समय से प्राप्त हो रही है एवं अन्य सुविधायें भी सुचारू रूप से मिलने की जानकारी दी गई। डाॅ. तिवारी के साथ डाॅ. ज्ञानेश डीसीएम द्वारा पीएचसी के उपस्थित समस्त स्टाफ डाॅ. राजवीर लोहिया चिकित्सा अधिकारी, रामदेवी अहिरवार स्टाफ नर्स, रजनी मार्काे स्टाफ नर्स, ललित विश्वकर्मा फार्मासिस्ट, केदारनाथ विश्वकर्मा सुपरवाईजर, आर बी शर्मा ड्रेसर के साथ बैठक कर उन्हे सर्वप्रथम भारत सरकार द्वारा संचालित कायाकल्प योजना के तहत जिले की सर्वश्रेष्ठ पीएचसी के रूप में चिन्हित एवं पुरूष्कृत किए जाने पर बधाई दी गई। आगामी समय में भी बेहतर सेवायें देने एवं उसकी गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। पीएचसी के स्टोर का निरीक्षण कर आवश्यक औषधि, उपकरण, एन्टी रैबीज एवं एन्टी स्नेक इंजेक्शन की उपलब्धता का सत्यापन किया एवं जीवन रक्षक औषधि की उपलब्धता निरंतर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। स्टोर को आॅनलाईन किये जाने हेतु फार्मासिस्ट ललित विश्वकर्मा को तीन दिवस का समय प्रदान कर समस्त औषधि, उपकरण की सूची बनाकर आॅनलाईन साॅफ्टवेयर में दर्ज कराकर औषधि की डिमाण्ड एवं रिसीव को आॅनलाईन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही कण्डम सामग्री को डिस्पोज करने के लिए टीम गठित कर जिले से अनुमति लेने के उपरांत दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये।
समाचार क्रमांक 173-2107
Comments
Post a Comment