स्वच्छ भारत समर इंटरषिप के अन्र्तगत बच्चों के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम

पन्ना 16 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय गा्रम मनकी में छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई। छात्र-छात्राओं को यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच्छी तरह से धोना चाहिए तथा खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। यह संदेष सभी छात्र-छात्राओं को दिया गया। सहायक प्राधायपक सतानंद पाठक एंव प्रधानाध्यापक जगदीष पटेल, सरपंच नत्थू साहू ने अपने उदबोधन में छात्र-छात्राओं को पंचायत स्तर की योजनाओं जैसे पीएम आवास, उज्जवला योजना, इन्दा्र जलधारा योजना, भारत तीर्थ दर्षन योजना, वृद्धा पेंषन योजना, षौचालय आदि पर जानकारी दी गई। रामकिषोर पटेल ने युनीसेफ द्वारा निर्धारित 7 प्रकार के हाथ धुलाई विधिवत करके बताया। छात्र-छात्राओं व ग्रामीणजनांे से आव्हान किया कि विभिन्न प्रकार के रोग हाथों के माध्यम से भोजन से षरीर में विक्टेरिया से फैलते है जिससे विभिन्न बीमारी को आमंत्रण देते है। इसलिए आज से सभी उपस्थितजन समुदाय संकल्प लें कि नियमित हाथ धुलाई करेंगे व रोगों से मुक्त रहेंगे।
समाचार क्रमांक 195-2129

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति