मिल बांचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम 07 अगस्त को

पन्ना 16 जुलाई 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 अगस्त 2018 को रवीन्द्र नाथ टैगौर की पुण्य तिथि पर जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ‘‘मिल बांचे कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया जाएगा। जिले की सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विगत वर्ष की भांति वालिंटियर रजिस्टेªशन किया जा रहा है जिसमें जिले के सम्माननीय जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का पंजीयन सुविधा युक्त शालाओं में 25 जुलाई 2018 तक पूर्ण किया जाना है। 

    इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत शाला विकास एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम में एक बार उपस्थित होने वाले वालिंटियर द्वारा हिन्दी पाठ्य पुस्तक  अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तकों में किसी पुस्तक के अंश अथवा पाठ का वाचन किया जाएगा। वाचन के उपरांत कक्षा में उपस्थित बच्चों को रुचिकर प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जाएगा।

    इसी तरह एक से अधिक बार शाला में उपस्थित होने वाले वालिंटियर साप्ताहिक बाल सभा के दौरान सह शैक्षिक गतिविधियों का संचालन कर सकते हैं। वालिंटियर कैरियर गाइडेंस कहानी एवं लेख पढ़ने बच्चों को रचनात्मक लेखन करने चित्रकारी, सार्वजनिक बोल-चाल का कौशल बढ़ाने, नृत्य एवं संगीत आदि में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। पंजीयन के कार्य हेतु ‘‘स्कूल चलें हम बेबसाईट‘‘ का उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु इच्छुक वालिंटियर को श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है। पूर्व से पंजीकृत वालिंटियर एवं नवीन वालिंटियर की व्यवस्था एक पंजीयन प्रक्रिया में विकल्प बेवसाईट पर दर्ज करना होगा।

    उन्होंने सभी शाला प्रधानों से प्रत्येक शाला में शाला की निगरानी समिति के अध्यक्ष को आवश्यक रुप से पंजीकृत करने तथा मानीटरिंग टीम (बीआरसीसी/जनशिक्षक) को 25 जुलाई 2018 तक सभी शालाओं के लिए वालिंटियर पंजीयन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 
समाचार क्रमांक 199-2133

पर्यटन क्विज के लिये प्रत्येक जिले से एक क्विज मास्टर को प्रशिक्षण

पन्ना 16 जुलाई 18/प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 31 जुलाई को सभी 51 जिला मुख्यालय पर स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पर्यटन क्विज का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता का संचालन प्रत्येक जिले के चयनित शिक्षक द्वारा किया जायेगा। चयनित शिक्षक को क्विज मास्टर के रूप में नामांकित किया जायेगा। इन क्विज मास्टर का प्रशिक्षण 25 जुलाई को सुबह 10 बजे पलाश रेसीडेंसी, टी.टी. नगर, भोपाल में रखा गया है। प्रतियोगिता के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
समाचार क्रमांक 200-2134

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति