विधानसभावार/तहसीलवार नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आज

पन्ना 16 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा 2018 ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का जागरूकता वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिए गए थे। प्राप्त निर्देशानुसार विधानसभावार/तहसीलवार नोडल अधिकारियों एवं प्रचार वैन के साथ जाने हेतु दायित्व सौंपे गए है। इस संबंध में 17 जुलाई 2018 को दोपहर 2 बजे से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला संकाय बस स्टैण्ड के पास पन्ना में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

    उन्होंने बताया कि डाॅ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक एवं जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. आर.एम. दत्ता सहायक प्राध्यापक, डाॅ. जे.के. वर्मा सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महा. पन्ना तथा डाॅ. पी.के. सहायक प्राध्यापक शा. महाविद्यालय पवई प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 192-2126

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति