मृतक के वैध वारिस को 4 हजार रूपये की अन्त्योष्टि सहायता स्वीकृत

उन्होंने मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निहित प्रावधानों के तहत श्री घनश्याम शर्मा निवाासी ग्राम द्वारी का स्वर्गवास 23 जून 2018 को हो जाने के कारण उनके वैध वारसान को 4 हजार रूपये की अन्त्योष्टि सहायता स्वीकृत की जाकर तहसीलदार अमानगंज को स्वीकृत राशि पुनराबंटित करने हुए राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को निर्देशित किया है कि त्वरित स्वीकृत राशि आहरित कर स्व. श्री घनश्याम शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निवासी ग्राम द्वारी तहसील अमानगंज जिला पन्ना के वैध वारसान को भुगतान करें।
समाचार क्रमांक 177-2111
Comments
Post a Comment