मृतक के वैध वारिस को 4 हजार रूपये की अन्त्योष्टि सहायता स्वीकृत

पन्ना 14 जुलाई 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि आवेदक श्री कृष्ण मुरारी शर्मा निवासी ग्राम द्वारी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि मेरे पिता श्री घनश्याम शर्मा निवासी ग्राम द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु 26 मार्च 2018 को गयी है। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलने वाली सहायता राशि (अन्त्येष्ठी राशि) दिलाए जाने का निवेदन किया गया है। 

उन्होंने मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निहित प्रावधानों के तहत श्री घनश्याम शर्मा निवाासी ग्राम द्वारी का स्वर्गवास 23 जून 2018 को हो जाने के कारण उनके वैध वारसान को 4 हजार रूपये की अन्त्योष्टि सहायता स्वीकृत की जाकर तहसीलदार अमानगंज को स्वीकृत राशि पुनराबंटित करने हुए राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को निर्देशित किया है कि त्वरित स्वीकृत राशि आहरित कर स्व. श्री घनश्याम शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निवासी ग्राम द्वारी तहसील अमानगंज जिला पन्ना के वैध वारसान को भुगतान करें। 
समाचार क्रमांक 177-2111

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति