पीएचसी बंद पाये जाने पर स्टाफ नर्स को नोटिस अनुपस्थित पाये जाने पर किया अवैतनिक
पन्ना 15 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देषानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा गत दिवस प्रातः 11 बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पन्ना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी बंद पाया गया तथा संविदा स्टाफ नर्स श्रीमति रेखा सेन बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गई। साथ ही पिछले कई दिनों से लगातार अरबन पीएचसी समय पर नहीं खुलने और पदस्थ स्टाफ के उपस्थित नहीं रहने की जानकारी भी प्रकाष में आ रही है।
इस प्रकार संविदा स्टाफ नर्स अरबन पीएचसी श्रीमति रेखा सेन द्वारा अपने कार्याें में रूचि न लेते हुए पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किये जाने के आरोप में उन्हें 24 घण्टे के अंदर अपना प्रतिउत्तर देने हेतु डाॅ. तिवारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर नहीं दिये जाने अथवा प्रतिउत्तर समाधान कारक न पाये जाने पर नियोक्ता अधिकारी द्वारा संविदा सेवा नियम 2017 कण्डिका 15 के पैरा (1) में उल्लेखित सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही की जावेगी। साथ ही 14 जुलाई 2018 को निरीक्षण के दौरान बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर श्रीमति सेन को एक दिवस अवैतनिक कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक 182-2116
इस प्रकार संविदा स्टाफ नर्स अरबन पीएचसी श्रीमति रेखा सेन द्वारा अपने कार्याें में रूचि न लेते हुए पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किये जाने के आरोप में उन्हें 24 घण्टे के अंदर अपना प्रतिउत्तर देने हेतु डाॅ. तिवारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर नहीं दिये जाने अथवा प्रतिउत्तर समाधान कारक न पाये जाने पर नियोक्ता अधिकारी द्वारा संविदा सेवा नियम 2017 कण्डिका 15 के पैरा (1) में उल्लेखित सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही की जावेगी। साथ ही 14 जुलाई 2018 को निरीक्षण के दौरान बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर श्रीमति सेन को एक दिवस अवैतनिक कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक 182-2116
Comments
Post a Comment