
पन्ना 15 जुलाई 18/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवा पेट्रोलियम एवं केरोसिन लायसेंस रिन्यूवल की अनुमति प्रदान की जाती है। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एनआईसी के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल सर्विस प्लस के माध्यम से एक जुलाई से यह सेवा ऑनलाईन की गई है, जिसमें आम नागरिक घर बैठे या समीप के कामन सर्विस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आम नागरिक ीजजचरूध्ध्ेमतअपबमवदसपदम.हवअ.पद वेबसाइट पर जाकर स्वयं को पंजीकृत कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। प्रारंभ में इस सेवा को ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों मोड पर प्रारंभ किया गया है।
समाचार क्रमांक 185-2119
Comments
Post a Comment