कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक सभी वार्डो में कीटनाशक का छिडकाव अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए
पन्ना 16 जुलाई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप निर्धारित समय के अन्दर आवेदक को वांछित सहायता उपलब्ध कराना ही सीएम हेल्पलाईन का मुख्य उद्देश्य है। अधिकारी इन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए एल-1 स्तर पर ही शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ निराकरण कराएं। कोई भी शिकायत बिना जबाव के अगले स्तर पर नही पहुंचनी चाहिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा अधिक रहता है। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सभी वार्डो में कीटनाशक का छिडकाव अनिवार्य रूप से कराएं तथा जिला प्रशासन को रिपोर्ट करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ-साथ सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई के समुचित इंतजाम करें। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर स्वरोजगार योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस संबंध में उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की विभागवार एवं अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार कर शीघ्र बैंक को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 190-2124
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा अधिक रहता है। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सभी वार्डो में कीटनाशक का छिडकाव अनिवार्य रूप से कराएं तथा जिला प्रशासन को रिपोर्ट करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ-साथ सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई के समुचित इंतजाम करें। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर स्वरोजगार योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस संबंध में उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की विभागवार एवं अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार कर शीघ्र बैंक को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 190-2124
Comments
Post a Comment