दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित प्रदेश की प्रवीण्य सूची में हाईस्कूल के 4 छात्रों ने बनाया स्थान, कलेक्टर ने दी बधाई
पन्ना 14 मई 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 14 मई 2018 को दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रदेश की हाईस्कूल प्रवीण्य सूची में जिले के 4 छात्रों अपना गौरवपूर्ण स्थान बनाया है। जिनमें रेनवो पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर के छात्र कृष्ण चैतन्य उरमलिया पिता श्री हरिनारायण उरमलिया ने 7वां स्थान एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई के विजय कुमार मिश्रा पिता श्री कृष्णकुमार ने 9वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि नीव करोरी हाई स्कूल सलेहा की कु0 रिया जैन पिता श्री श्रेयांश जैन एवं सुभाष दहाटे पिता श्री मानिकलाल दहाटे ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान प्राप्त किया है। जिले के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही गौरवान्वित संस्थाओं के प्राचार्यो एवं शिक्षकों की भी सराहना की है।
समाचार क्रमांक 136-1334
समाचार क्रमांक 136-1334
Comments
Post a Comment