नगरीय निकाय एवं पंचायत की मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण-2018 प्रेक्षक आएंगे पन्ना 23 मई को
पन्ना 14 मई 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक 23 मई से 28 मई 2018 तक जिले में रहकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्य का निरीक्षण करेंगे। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक के साथ की जाने वाली बैठक के एजेण्डा बिन्दु निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिन्दुवार जानकारी हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में लेकर 17 मई 2018 को दोपहर 12 बजे उपस्थित रहें। किसी भी स्थिति में प्रतिनिधि मान्य नही किया जाएगा तथा अनुपस्थित होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही बिना किसी अपवाद के की जाएगी
समाचार क्रमांक 133-1331
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिन्दुवार जानकारी हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में लेकर 17 मई 2018 को दोपहर 12 बजे उपस्थित रहें। किसी भी स्थिति में प्रतिनिधि मान्य नही किया जाएगा तथा अनुपस्थित होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही बिना किसी अपवाद के की जाएगी
समाचार क्रमांक 133-1331
Comments
Post a Comment