फरार तीन आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये का ईनाम घोषित
पन्ना 12 मई 18/थाना अजयगढ़ पन्ना के अपराध क्र 53/18 में फरार 3 आरोपी काषिम पिता कल्लू खां उम्र 52 साल निवासी भापतपुर कुर्मियान थाना अजयगढ़, राजू उर्फ मोहम्मद रमजान पिता हेदर अली उम्र 35 साल निवासी हुसेन नगर आधारताल सुभाष वार्ड जबलपुर एवं मुस्ताक अहमद पिता अब्दुल जब्बार उम्र 39 साल निवासी मदार वल्ला स्लाटर हाउस शास्त्री वार्ड जबलपुर की गिरफ्तारी के लिए लगातार पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है, लेकिन अभी तक कोई पता नही चल सका है।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इन फरार आरोपियों काषिम पिता कल्लू खां, राजू उर्फ मोहम्मद रमजान पिता हेदर अली एवं मुस्ताक अहमद पिता अब्दुल जब्बार की पतारसी/गिरफ्तारी करने वाले अथवा पतारसी/गिरफ्तारी के लिए विष्वसनीय स्पष्ट सूचना देने वाले व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को कुल 3-3 हजार रूपये प्रत्येक पर नगदी ईनाम देने की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
समाचार क्रमांक 117-1316
Comments
Post a Comment