अभियुक्त पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित
पन्ना 14 मई 18/थाना अजयगढ़ जिला पन्ना के अपराध सदर में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण (सी.आर.ए.) क्र 1472/1994 सत्र प्रकरण क्र. 34/1992 धारा 302, 394 भादवि में अभियुक्त सुरेश नाई पिता मंगल नाई निवासी गहलोद पुरवा थाना अजयगढ़ जिला पन्ना केा शेष सजा भुगताने हेतु गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त सुरेश नाई पिता मंगल नाई निवासी गहलोद पुरवा थाना अजयगढ़ को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
समाचार क्रमांक 130-1328
Comments
Post a Comment