आयुष्मान भारत योजना से गरीब परिवारों को मिलेगा पांच लाख रूपये का बीमा
पन्ना 13 मई 18/ आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत 15 अगस्त से की जाएगी । योजना का लाभ देने के लिये पात्र परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा देने की व्यवस्था है। इस योजना के मुख्य रूप से दो उद्देश्य हैं। पहला समुदायों के नजदीक व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिये सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्रों का जाल बिछाना और देश की 40 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य बीमा के अन्तर्गत लाना है। इसके लिये परिवारों का चयन सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर किया जायेगा।.समाचार क्रमांक 125-1323
Comments
Post a Comment