फर्शी पत्थर के अवैध उत्खनन पर हुई कार्यवाही
पन्ना 14 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में नायब तहसीलदार पवई सुश्री दीपा चतुर्वेदी द्वारा ग्राम जेतूपुर में चल रहे फर्शी पत्थर के अवैध उत्खनन पर औचक कार्यवाही की गयी। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पवई जब मौके पर कार्यवाही करने पहुंची तो इस दौरान मध्यप्रदेश शासन की आराजी खसरा नम्बर 45,46,47 में उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। जिसे रोकते हुए मौके पर एक कम्प्रेशर ड्रिल मशीन, एक स्प्लेंडर प्लस गाड़ी तथा औजार जप्त किए गए हैं। मौके पर लगभग 2 ट्रक माल जप्त किया गया। जिसे नष्ट कर दिया गया है। साथ ही मशीन तथा स्प्लेंडर प्लस गाड़ी को थाना प्रभारी सलेहा की उपस्थिति में चैकी प्रभारी कल्दा को सुपुर्द किया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान हल्का पटवारी रामभद्र चैरसिया, जगरूप वर्मा, राजेन्द्र सोनी, थाना प्रभारी सलेहा आर.के. यादव तथा पुलिस बल मौजूद रहा।
समाचार क्रमांक 134-1332
समाचार क्रमांक 134-1332
Comments
Post a Comment