मार्च माह में पन्ना सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सिंह हुए सम्मानित

पन्ना 12 मई 18/ जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय, म.प्र. भोपाल के द्वारा प्रत्येक माह पूरे प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर सर्वश्रेष्ठ अभियोजन अधिकारी तथा सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि माह मार्च 2018 में पन्ना जिला पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा। जिसके लिए माननीय महानिदेशक/संचालक, श्री राजेन्द्र कुमार, लोक अभियोजन, भोपाल म.प्र. के द्वारा पुलिस मुख्यालय, भोपाल (म.प्र.) में आयोजित कार्यक्रम में जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही माननीय महानिदेशक/संचालक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा जिले में कार्यरत् सभी अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा भी की गई।
समाचार क्रमांक 121-1319














Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति