सीईओ जिला पंचायत ने किया जिला चिकित्सालय के ड्रग स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं, संबंधितांें को नोटिस जारी

पन्ना 13 मई 18/गत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ.गिरीष कुमार मिश्रा द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के ड्रग स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं प्रकाष में आईं। जिसके लिए संबंधितों को कारण बताओ सूचना जारी किये गये हैं। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन श्री व्ही.एस.उपाध्याय भी मौजूद रहे।

        श्री मिश्रा द्वारा आॅनलाईन स्टाॅक लेजर रजिस्टर में दर्ज दवाईयोे का भौतिक सत्यापन करने पर  पाया कि एमोक्सीसिलिन एण्ड क्लेव्युनेलिक एसिड की टेबलेट 09 मई की स्थिति में 7000 दर्ज मे से 3000 टेबलेट ही उपलब्ध हैं। जबकि 20 फरवरी 2018 के बाद से यह टेबलेट किसी को भी जारी नहीं की गई है। इसी तरह आॅनलाईन स्टाॅक लेजर रजिस्टर में दर्ज इन्जेक्षन, इन्सुलिन तथा अन्य दवाओं के भौतिक सत्यापन पर दर्ज की तुलना में कम संख्या में दवाईयां पायी गईं। निरीक्षण के दौरान आॅनलाईन स्टाॅक पंजी में भी भिन्नता पायी गई और स्टाॅक रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया। इन्वायस रजिस्टर में दवा किसको वितरित की गई है, उसके हस्ताक्षर भी नहीं पाये गये। इसके अलावा इन्वायस रजिस्टर में और वार्डो के चालान रजिस्टर में भी अंतर पाया गया।  इन सभी अनियमितताओं के फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत पन्ना द्वारा वार्ड प्रभारी श्री राजेष कुमार चैरहा एवं प्रभारी अधिकारी ड्रग स्टोर जिला चिकित्सालय डाॅ. रमेष केसरी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण चाहा गया है। साथ ही प्रकरण को कलेक्टर पन्ना के न्यायालय में पंजीबध्द करने एवं अनुषासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया है।

समाचार क्रमांक 122-1320

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति