ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ खिलाडियों का पंजीयन अब 20 मई तक, आयु सीमा 9 से 18 वर्ष विभिन्न खेल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण

पन्ना 14 मई 18/खेल और युवक कल्याण विभाग पन्ना द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 मई 2018 से 22 जून 2018 तक आयोजित किए जाएंगे। इनके अलावा सिंहपुर, बृजपुर, देवेन्द्रनगर, पडेरी तथा रैपुरा में भी प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रतिदिन विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अस्टेया ने बताया कि खिलाडियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई को बढ़ाते हुए 20 मई 2018 कर दिया गया है। इच्छुक आवेदक 20 मई तक अपने आवेदन जमा कर निःशुल्क पंजीयन पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में 9 से 18 वर्ष आयु सीमा वाले खिलाडी ही भाग ले सकते हैं। जिला मुख्यालय प्रशिक्षण शिविर नजरबाग स्टेडियम पन्ना में प्रातः 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, जूडो कराते, खो-खो, बेडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाॅल, मलखम्ब, हाॅकी, योगा आदि पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही खेल मैदान तलैया फील्ड में क्रिकेट खिलाया जा रहा है।

    उन्होेंने बताया कि इसी तरह विकासखण्ड पन्ना के अन्तर्गत शासकीय उमावि. उत्कृष्ट बृजपुर में बालीबाॅल, क्रिकेट एवं कबड्डी तथा देवेन्द्रनगर में जूडो कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकासखण्ड अजयगढ़ के अन्तर्गत शासकीय उमावि. उत्कृष्ट अजयगढ़ एवं शा.मा.वि. उत्कृष्ट सिंहपुर में बालीबाॅल, क्रिकेट एवं कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुनौर विकासखण्ड के अन्तर्गत शा.उमावि. उत्कृष्ट गुनौर एवं कला महाविद्यालय गुनौर में कबड्डी, खो-खो, बालीबाॅल, एथलेटिक्स तथा फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि शा.मा.वि. उत्कृष्ट पडेरी गुनौर में खो-खो एवं योगा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पवई विकासखण्ड के अन्तर्गत शा.उमावि. उत्कृष्ट पवई में बालीबाॅल, क्रिकेट, कबड्डी एवं एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह शाहनगर विकासखण्ड के अन्तर्गत शा.उमावि. उत्कृष्ट शाहनगर एवं शा.उमावि. उत्कृष्ट रैपुरा में बालीबाॅल, क्रिकेट, कबड्डी तथा बास्केटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी शिविरों में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक 2 घण्टे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित शिविर में श्री पहलवान सिंह, श्री अरविन्द तिवारी, श्री समीम सिद्दीकी, श्री एन्थोनी पसाना, श्री इरफान खान, श्री प्रकाश कुमार अहिरवार, श्री एन.के. मिश्रा, श्री जुगल किशोर नामदेव, श्रीमती विभा गुलाटी, श्री मनोज शर्मा, कु. निधि राय, श्रीमती सृष्टि श्रीवास्तव एवं श्री राजेश कुमार मिश्रा द्वारा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि विकासखण्ड अजयगढ़ में श्री गजेन्द्र यादव, श्री संदीप कुमार खरे, श्री संजय रैकवार, श्रीमती प्रीति श्रीवास रजक तथा श्री महेन्द्र सिंह राठौर एवं विकासखण्ड पवई में श्री नागेन्द्र श्रीवास्तव, श्री सतानन्द पाठक तथा श्रीमती गौसिया बेगम द्वारा खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह गुनौर में श्रीमती नम्रता दुबे व्यायाम निर्देशक, श्री सुरेश प्रताप सिंह  तथा श्री आर.के. बिलथरिया द्वारा, शाहनगर में श्री समीम खान, श्री आशीष खरे, श्री समीर खान, तथा मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा एवं विकासखण्ड पन्ना में श्री मनोज खरे, श्री विजय सिंह चैहान तथा सुश्री रूचि चैहान द्वारा ख्ेाल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने जिले के युवाओं से 20 मई तक अपना पंजीयन कराकर इन ग्रीष्मकालीन खेल शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 138-1336

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति