कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा असंगठित श्रमिक पंजीयन सत्यापन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए मीनू अनुसार बच्चों का नाश्ता एवं भोजन सुनिश्चित करें परियोजना अधिकारी -कलेक्टर दस दिन के अन्दर पूर्ण करें कुडिया नाला डायवर्जन का कार्य-कलेक्टर

पन्ना 14 मई 18/सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी आगंनवाडी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। निरीक्षण के बाद आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन एवं मध्यान्ह भोजन के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। शासन द्वारा निर्धारित मीनू अनुसार बच्चों को नाश्ता एवं भोजन मिलना तथा प्रत्येक मंगलवार सभी लक्षित हितग्राहियों को नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक बच्चे को दूध का वितरण भी अनिवार्य रूप से किया जाए। प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में मीनू की जानकारी तथा सीएम हेल्पलाईन नम्बर का दीवार लेखन किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

    बैठक में उन्होंने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि असंगठित श्रमिकों के पंजीयन सत्यापन के कार्य में प्रतिदिन प्रगति दिखनी चाहिए। तीव्र गति से सत्यापन करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पदस्थापना स्थल पर निवास नही करने वाली आशा कार्यकताओं एवं एएनएम की सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को लोकपाल सागर तालाब में जलभराव बढाने के लिए कुडिया नाला डायवर्जन का कार्य 10 दिन के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण, उपार्जन, नलजल योजना, कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि वितरण, भावांतर भुगतान, आयुष्मान भारत योजना आदि की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, वनमण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, संयुक्त संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व सुश्री वासु कनौजिया सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 140-1338

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति