एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

पन्ना 30 सितंबर 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 30 सितम्बर 2018 को ए.डी.आर. सभागृह, जिला न्यायालय परिसर पन्ना में श्री अमिताभ मिश्र विशेष न्यायाधीश जिला न्यायालय पन्ना द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं माॅ वीणावादिनी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर ’एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया।

पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री माखनलाल झोड़ सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, श्री मनोज कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्टे््रट, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री राजेश कुमार दीक्षित अधिवक्ता द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, तालुक विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ़ अन्तर्गत सूचीबद्ध, उपस्थित पैनल लायर्स को मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कानूनी विधियांे, योजनाओं, शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। ’एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम’ में पैनल लायर्स को निर्देशानुसार जरूरतमंद आमजनों को विधिक सहायता, सलाह एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया।
समाचार क्रमांक 421-3109

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति