एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री माखनलाल झोड़ सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, श्री मनोज कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्टे््रट, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री राजेश कुमार दीक्षित अधिवक्ता द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, तालुक विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ़ अन्तर्गत सूचीबद्ध, उपस्थित पैनल लायर्स को मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कानूनी विधियांे, योजनाओं, शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। ’एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम’ में पैनल लायर्स को निर्देशानुसार जरूरतमंद आमजनों को विधिक सहायता, सलाह एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया।
समाचार क्रमांक 421-3109
Comments
Post a Comment