समाज सेवा करना एक बहुत अच्छा कार्य है-कलेक्टर अन्तर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा पर्व पर हरसंभव मदद की जाएगी-कलेक्टर

पन्ना 30 सितंबर 18/जिला मुख्यालय पर धामी समाज द्वारा महामति श्री प्राणनाथ जी के 400वां प्रकटन उत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान का आयोजन किया गया। इस रक्तदान आयोजन के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री खत्री द्वारा महामति श्री प्राणनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धामी समाज द्वारा अनेक समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं इसके लिए मैं इन्हें साधुवाद देता हॅू।

उन्होंने कहा कि मेरी पूर्व में समाज के धर्मगुरू डाॅ. दिनेश पंडित से चर्चा हुई थी कि जिले के गरीब परिवारों को विशेषकर जो महिलाएं जंगल से लकडी लाकर जीवन-यापन करती हैं, उनके लिए समाज द्वारा कुछ कार्य किया जाए जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आए। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कहा गया था कि सिलाई का प्रशिक्षण एवं मशीन उपलब्ध कराई जाए। जिससे पर्यावरण की सुरक्षा एवं उन्हें जीवकोपार्जन के लिए काम मिल जाएगा। आप लोग इस तरह के कार्यो को अपने समाज के माध्यम से करें। उन्होंने कहा कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। जिला प्रशासन द्वारा इस अवसर पर हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगरपालिका परिषद के उपयंत्री आशीष तिवारी को निर्देश कि पर्व के दौरान साफ-सफाई के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर धामी समाज के युवक-युवतियों द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया। युवक-युवतियों का मनोबल बढाने के लिए समाज के बुजुर्ग विद्वानजन, सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 407-3095

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति