पन्ना जिले के लिए स्वीकृत किये गये 27 सामुदायिक स्वच्छता परिसर

पन्ना 30 सितंबर 18/राज्य कार्यक्रम अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भोपाल द्वारा पन्ना जिले हेतु प्रति सामुदायिक स्वच्छता परिसर राशि रूपये 2.00 लाख के कुल 27 स्वच्छता परिसर स्वीकृति किये गये हैं। जिमसें से 16 स्वच्छता परिसर पुलिस चैकी एवं 11 परिसर हाटबाजार तथा चैराहे हेतु स्वीकृत हैं। जनपद पंचायत अजयगढ़ में ग्राम पंचायत सब्दुआ, (हाई स्कूल मुख्य मार्ग) बीरा, चन्दौरा, खोरा, धरमपुर, नरदहा (पुलिस चैकी) जनपद पंचायत पन्ना में ग्राम पंचायत बराछ बस स्टेंण्ड एवं पुलिस चैकी बृजपुर- हाट बाजार एवं पुलिस चैकी, मड़ला- हाट बाजार एवं पुलिस चैकी ,हिनौता- पुलिस चैकरी जनपद पंचायत गुनौर में ग्राम पंचायत लुहरगांव-बसस्टेण्ड घटारी- मंगलभवन के पास, महेबा- हाटबाजार एवं पुलिस चैकी, सलेहा-पुलिस चैकी जनपद पंचायत शाहनगर में ग्राम पंचायत शाहनगर- बोरी रोड पन्ना कटनी मुख्य मार्ग, रैपुरा- पुलिस चोकी नादन- सामुदायक भवन के पास एवं पुलिस चैकी, जनपद पंचायत पवई में ग्राम पंचायत सुनवानीकला- पुलिस चैकी एवं चैराहा, कल्दा- पुसिल चैकी एवं चैराहा सिमरिया-पुलिस चैकी।
समाचार क्रमांक 412-3100

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति