श्री जुगल किशोर मंदिर में तड़ितचालक स्थापित

पन्ना 30 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मंदिर को बज्रपात से सुरक्षित रखने के लिए मंदिर के गुम्मद पर तडितचालक स्थापित कराया गया। मंदिर में कलेक्टर श्री खत्री के प्रयास से श्री मनीष अग्रवाल द्वारा दान स्वरूप मंदिर पर तडितचालक की स्थापना की गयी। नगर के लगभग सभी बडे़ एवं प्राचीन मंदिरों में पहले से तडितचालक स्थापित हैं। श्री किशोर जी मंदिर में पूर्व स्थापित तडितचालक खराब होने के कारण नया तडितचालक स्थापित किया गया। अब मंदिर आकाशीय बिजली से पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है। कलेक्टर श्री खत्री ने तडितचालक स्थापित करने वाले  व्यक्ति को निर्देश दिए थे कि मंदिर को किसी भी प्रकार की क्षति एवं पृथक से निर्माण कार्य कराए बिना तडितचालक स्थापित कराया जाए, जिससे मंदिर अपने मूल स्वरूप में बना रहे।
समाचार क्रमांक 408-3096


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित