आज से कलेक्ट्रेट में स्थापित प्रदर्शनात्मक मतदान केन्द्र में कर सकेंगे वोटिंग समझ सकेंगे ईव्हीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली

उन्होंने बताया कि प्रति सोमवार हेतु श्री शेर सिंह कुशवाहा वरिष्ठ अध्यापक माॅडल स्कूल पन्ना, प्रति मंगलवार हेतु श्री नासिर अली अध्यापक संकुल मनहर पन्ना, प्रति बुधवार हेतु श्री जीतेन्द्र कुमार केशरी अध्यापक माॅडल स्कूल पन्ना, प्रति गुरूवार हेतु श्री राजेश गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, प्रति शुक्रवार हेतु श्री सुनील श्रीवास्तव अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना तथा प्रति शनिवार हेतु श्री रामकिशोर गर्ग अध्यापक संकुल मनहर पन्ना की ड्यिूटी लगाई गयी है।
उन्होंने कहा है कि समस्त कर्मचारीगण श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य डाईट पन्ना के नियंत्रण एवं निर्देशन में कलेक्टर कार्यालय में मतदान केन्द्र से संबंधित समस्त सामग्री (ईव्हीएम एवं वीवीपैट सहित) कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर कार्यालय में आने वाले आमजनों को निर्वाचन की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए इच्छुक आमजनों से मतदान भी सम्पन्न कराएंगे। मतदान प्रकोष्ठ की सम्पूर्ण व्यवस्था प्राचार्य डाईट द्वारा की जाएगी। यह आदेश दिनांक 01 अक्टूबर 2018 से आगामी आदेश पर्यन्त तक प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 426-3114
Comments
Post a Comment