धरमसागर, लोकपाल सागर, निरपत सागर एवं केन नदी में विसर्जन रहेगा प्रतिबंधित छोटे बच्चों को विसर्जन स्थलों से कम से कम 20 मीटर दूरी पर रोकने की अपील -कलेक्टर

पन्ना 30 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 10 अक्टूबर से दुर्गा उत्सव प्रारंभ हो रहा है। दुर्गा उत्सव के दौरान जगह-जगह मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। वर्ष 2012 में केन नदी में मूर्तियों के विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए मूर्तियों का विसर्जन धरमसागर, लोकपाल सागर, निरपत सागर तालाब एवं केन नदी में किया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला मुख्यालय पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कमलाबाई ताल, दहलान ताल एवं यादवेन्द्र क्लब के नीचे नजरबाग स्टेडियम के सामने स्थित धरमसागर तालाब के चैपरा में किया जाएगा। उन्होंने सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस पन्ना के निर्देशों के अनुरूप बेरीकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं एसडीएम पन्ना को दिए हैं। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पूजन के लिए प्लेटफार्म एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है। साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों को विसर्जन स्थल से कम से कम 20 मीटर दूरी पर अपनी सुरक्षा में रोककर सहयोग प्रदान करें।
समाचार क्रमांक 424-3112

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित