
पन्ना 30 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक 01 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे से खजुराहो जिला छतरपुर में आयोजित की गयी है। जिसमें उत्तर प्रदेश से लगे अनुविभाग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने दिए गए निर्देशों के परिपेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ को निर्देशित किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे खजुराहो जिला छतरपुर में आयोजित बैठक में जानकारी सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 417-3105
Comments
Post a Comment