
पन्ना 30 सितंबर 18/प्रदेश में एक अक्टूबर क¨ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी शासकीय अ©र अशासकीय स्कूल¨ं में पढ़ने वाले बच्च¨ं क¨ असेम्बली में समाज अ©र उनके परिवार में साथ रहने वाले माता-पिता तथा वरिष्ठ वृद्धजन¨ं के सम्मान एवं उनके गरिमामयी जीवन के संबंध में शपथ दिलवायी जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये गये हैं।
समाचार क्रमांक 411-3099
Comments
Post a Comment