गांव-गांव किया जा रहा ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन रैली निकालकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक


पन्ना 30 सितंबर 18/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में जिलेभर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स एवं विभिन्न अधिकारियों द्वारा शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्राम तक नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर वोट डालने की प्रक्रिया समझायी जा रही है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे की बटन दबाने पर लालबत्ती जलेगी। जिसके बाद बेलेट यूनिट के पास रखी वीवीपैट मशीन में बनी खिडकी से पर्ची दिखेगी। जिसे देखकर यह सुनिश्चित जरूर करें कि पर्ची में उसी उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह और क्रम संख्या लिखी है जिसे वोट दिया गया है। यह पर्ची केवल 7 सेकेंड के लिए दिखेगी। उसके बाद वह कटकर वीवीपैट के बाक्स में गिर जाएगी। इस दौरान मतदाताओं से स्वयं ट्रायल वोटिंग भी कराई जा रही है जिससे वे नई मशीन से पूरी तरह परिचित हो जाएं। इसी क्रम में नायब तहसीलदार शाहनगर के ग्राम टिकुलपौडी, पौडीकला, सर्रा में, श्री रामनरेश गौतम नायब तहसीलदार द्वारा गडीपडरिया में एवं तहसीलदार गुनौर श्री लाखन सिंह चैधरी द्वारा ग्राम खभरा, धरवारा, पठानटोला, भगेपुरा आदि के मतदाताओं के समक्ष ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया।

जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील शाहनगर के ग्रामों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ वर्तमान मतदाताओं और भावी मतदाताओं ने भी सहभागिता दिखायी।
समाचार क्रमांक 422-3110

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति