
पन्ना 30 सितंबर 18/नगर पालिका परिषद पन्ना राष्ट्रीय शहरी अजीविका केन्द्र पन्ना के सभाकक्ष में 29 सितंबर 2018 को स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को नगर पन्ना को पाॅलीथिन मुक्त करने के संबंध में श्रीमती अंजली गुप्ता महिला बाल विकास पन्ना में पदस्थ सुपरवाईजर द्वारा नगर को पाॅलीथिन मुक्त रखने बावत् सभी उपस्थित 35 महिलाओं को प्रषिक्षण दिया गया। इसके साथ ही नगर को पाॅलीथिन सेे मुक्त करना एवं स्वच्छता में जागरूकता रखने की समझाईस दी गई। महिलाओं को विधानसभा निर्वाचन 2018 में होने वाले निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान कराने शपथ दिलायी गयी। जिसमें योजना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह यादव, विनोद कुमार सोनी स.रा.नि. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन शाखा पन्ना के सिटी मैनेजर अरूण चनपुरिया एवं श्रीमती अरूणा अवस्थी व श्रीमती शहीदन खान सामुदायिक संगठक की उपस्थित में प्रषिक्षण का कार्य सम्पन्न कराया गया।
समाचार क्रमांक 409-3097
Comments
Post a Comment