एम-शिक्षामित्र से किया जा रहा शिक्षक¨ं एवं कर्मचारिय¨ं की प्र¨फाइल का संधारण

पन्ना 30 सितंबर 18/राज्य में इंटरनेट-युक्त स्मार्टफ¨न की सहज उपलब्धता क¨ देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एजुकेशन प¨र्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाअ¨ं अ©र सेवाअ¨ं क¨ चरणबद्ध रूप से एप के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिये एन.आई.सी. के सहय¨ग से एम-शिक्षामित्र एप क¨ एम गवर्नेंस प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया है। एप के माध्यम से सभी उपय¨गकर्ताअ¨ं क¨ स्टेक हाॅल्डर्स, अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक¨ं क¨ विभाग से संबंधित सेवाएं अ©र सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवायी गयी हैं।

इस प्लेटफार्म में सरकारी स्कूल¨ं में उपलब्ध सुविधाएं, अध¨संरचना, नामांकन, उपलब्ध वित्तीय प्रावधान, स्थापना संबंधी जानकारी, विद्यार्थी कल्याण य¨जना से संबंधी जानकारी, विभाग द्वारा जारी किये गए प्रपत्र प्रमुख हैं। इसके साथ ही, एप के माध्यम से करीब 3 लाख 90 हजार कर्मचारिय¨ं एवं शिक्षक¨ं की व्यक्तिगत प्र¨फाईल एवं ई-सेवा पुस्तिकाअ¨ं का संधारण किया जा रहा है।
  ई-गवर्नेंस के माध्यम से करीब एक लाख 21 हजार स्कूल¨ं की प्र¨फाइल, आॅनलाईन शिकायत प्रणाली अ©र बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, प्रतिभा पर्व अ©र ई-पाठशाला का संचालन प्रमुख रूप से किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 410-3098

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति