एम-शिक्षामित्र से किया जा रहा शिक्षक¨ं एवं कर्मचारिय¨ं की प्र¨फाइल का संधारण
पन्ना 30 सितंबर 18/राज्य में इंटरनेट-युक्त स्मार्टफ¨न की सहज उपलब्धता क¨ देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एजुकेशन प¨र्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाअ¨ं अ©र सेवाअ¨ं क¨ चरणबद्ध रूप से एप के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिये एन.आई.सी. के सहय¨ग से एम-शिक्षामित्र एप क¨ एम गवर्नेंस प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया है। एप के माध्यम से सभी उपय¨गकर्ताअ¨ं क¨ स्टेक हाॅल्डर्स, अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक¨ं क¨ विभाग से संबंधित सेवाएं अ©र सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवायी गयी हैं।
इस प्लेटफार्म में सरकारी स्कूल¨ं में उपलब्ध सुविधाएं, अध¨संरचना, नामांकन, उपलब्ध वित्तीय प्रावधान, स्थापना संबंधी जानकारी, विद्यार्थी कल्याण य¨जना से संबंधी जानकारी, विभाग द्वारा जारी किये गए प्रपत्र प्रमुख हैं। इसके साथ ही, एप के माध्यम से करीब 3 लाख 90 हजार कर्मचारिय¨ं एवं शिक्षक¨ं की व्यक्तिगत प्र¨फाईल एवं ई-सेवा पुस्तिकाअ¨ं का संधारण किया जा रहा है।
ई-गवर्नेंस के माध्यम से करीब एक लाख 21 हजार स्कूल¨ं की प्र¨फाइल, आॅनलाईन शिकायत प्रणाली अ©र बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, प्रतिभा पर्व अ©र ई-पाठशाला का संचालन प्रमुख रूप से किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 410-3098
इस प्लेटफार्म में सरकारी स्कूल¨ं में उपलब्ध सुविधाएं, अध¨संरचना, नामांकन, उपलब्ध वित्तीय प्रावधान, स्थापना संबंधी जानकारी, विद्यार्थी कल्याण य¨जना से संबंधी जानकारी, विभाग द्वारा जारी किये गए प्रपत्र प्रमुख हैं। इसके साथ ही, एप के माध्यम से करीब 3 लाख 90 हजार कर्मचारिय¨ं एवं शिक्षक¨ं की व्यक्तिगत प्र¨फाईल एवं ई-सेवा पुस्तिकाअ¨ं का संधारण किया जा रहा है।
ई-गवर्नेंस के माध्यम से करीब एक लाख 21 हजार स्कूल¨ं की प्र¨फाइल, आॅनलाईन शिकायत प्रणाली अ©र बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, प्रतिभा पर्व अ©र ई-पाठशाला का संचालन प्रमुख रूप से किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 410-3098
Comments
Post a Comment