कार्यवाहक जनशिक्षकों को नोटिस
पन्ना 06 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा को 27 जुलाई 2018 को वाॅट्सएप में पोस्ट की गयी शिकायत के अनुसार 24 जुलाई 2018 को जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा, जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल मैन्हा तथा जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा बन्द रहा है। इन विद्यालयों का समस्त स्टाफ विद्यालय में अनुपस्थित रहा है तथा कल्दा जनशिक्षा केन्द्र अन्तर्गत समस्त विद्यालय नियमित रूप से संचालित नही हो रहे हैं। छात्रो को 6 माह से मध्यान्ह भोजन भी नही मिल रहा है। नवीन शैक्षणिक सत्र 2018-19 मंे जनशिक्षा केन्द्र मैन्हा अन्तर्गत विद्यालयों का अवलोकन उपरांत उपरोक्त संबंध में प्रतिवेदित नही किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा, श्री प्रहलाद सिंह, कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल मैन्हा श्री बृजपाल सिंह तथा कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा श्री रघुनाथ सिंह को पदीय दायित्वों का निर्वाहन, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
उन्होंने कार्यवाहक जनशिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपना प्रतिवाद सप्रमाण 3 दिवस के अन्दर इस कार्यालय के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति मे यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे।
समाचार क्रमांक 84-2336
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा, श्री प्रहलाद सिंह, कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल मैन्हा श्री बृजपाल सिंह तथा कार्यवाहक जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा.उमावि. कल्दा श्री रघुनाथ सिंह को पदीय दायित्वों का निर्वाहन, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
उन्होंने कार्यवाहक जनशिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपना प्रतिवाद सप्रमाण 3 दिवस के अन्दर इस कार्यालय के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति मे यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे।
समाचार क्रमांक 84-2336
Comments
Post a Comment