ग्राम गुखौर में खरीफ फसलों का अवलोकन
पन्ना 06 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार एवं डी.पी. सिहं द्वारा 4 अगस्त 2018 को ग्राम गुखौर में खरीफ फसल के रूप उड़द एवं धान उत्पादन करने वाले कृषकों से सम्पर्क किया गया। डाॅ. बी.एस. किरार ने उड़द फसल मे कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना द्वारा दिये गये खरपतवार नाशक दवा इमेजाथापर के परिणाम का अवलोकन किया वही कृषकों को इल्ली नियंत्रण की जैविक दवा बिवेरिया बेसियाना का वितरण किया तथा कृषकों को बताया कि 400 मि.ली. दवा 200 लीटर पानी मे प्रति एकड किस प्रकार से प्रयोग करें। इसके पश्चात भी यदि इल्ली दिखाई दे तो 20 दिन बाद फ्लूबेनडाईएमाइड 10 ग्राम दवा 15 लीटर पानी के हिसाब से 200 लीटर पानी प्रति एकड़ क्षेत्रफल मे प्रयोग करे। इसके अतिरिक्त धान के फसल मे पौध कैसे लगाये, खरपतवार नाशक कब प्रयोग करे एवं यूरिया का ट्रापडेªसिग कब-कब करें आदि बातो पर प्रकाश डाला गया।
समाचार क्रमांक 94-2346
समाचार क्रमांक 94-2346
Comments
Post a Comment