पन्ना जिले में वर्तमान में कुल 37 ट्रांसफार्मर बकाया राशि के कारण असफल

पन्ना 28 मार्च 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि जिले में वर्तमान में कुल 38 ट्रांसफार्मर असफल है। जिसमें से 37 ट्रांसफार्मर विद्युत कम्पनी नियमानुसार बकाया राशि का 20 प्रतिशत जमा न होने के कारण अथवा कुल बकायादारों में से 50 प्रतिशत बकायादारों द्वारा राशि जमा न करने के कारण नही बदले जा सके हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें पन्ना विकासखण्ड के ग्राम देवरीगढी, अहिरगवाॅ, छिरकोनी, भसूडा, दमचुआ गहरा, खजरी कुडार, गांधी ग्राम एवं पटी, अजयगढ विकासखण्ड के ग्राम हरनामपुर, मोहारी, कटर्रा, भापतपुर के ट्रांसफार्मर शामिल हैं। इसी तरह गुनौर विकासखण्ड के ग्राम सहिलवारा, डिघौरा, लुहरगांव, धनोखर, बिल्हा, पडेरी, जोधनटोला, बंधूर, बन्धौरा, पटना, रीछुल, सेल्हा, भटिया, सिठोली, जिजगांव, महगंवाशेख, बलगहा, सिली एवं पवई विकासखण्ड के ग्राम राजपुर, खमरिया में ट्रांसफार्मर असफल हैं। जबकि शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सलैया फेरनसिंह, झिरमिला, रंगोली, धरमपुरा, घुटेही पुरैनी, फतेहपुर शामिल हैं। इन असफल ट्रांसफार्मरों में शासन के नियमानुसार कुल बकाया राशि का 20 प्रतिशत जमा हो जाती है तो अविलम्ब ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। ऐसे ट्रांसफार्मर जिनसे नलजल योजना संचालित है उन्हें शासन के निर्देशानुसार अविलम्ब बदलने के निर्देश हैं।
समाचार क्रमांक 305-891

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति