प्रायवेट स्कूल¨ं की मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि आज

पन्ना 06 अगस्त 18/प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रायवेट स्कूल¨ं की मान्यता एवं नवीनीकरण के लिये आॅनलाइन आवेदन 7 अगस्त तक किये जा सकेंगे। यह आवेदन नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में दिये जा सकेंगे।

    जिले में बीआरसीसी द्वारा 7 अगस्त के बाद 15 दिन के भीतर संबंधित स्कूल¨ं का भ©तिक सत्यापन कर आॅनलाइन निरीक्षण रिप¨र्ट जिला शिक्षाधिकारी क¨ प्रेषित की जायेगी। जिला शिक्षाधिकारिय¨ं द्वारा मान्यता एवं नवीनीकरण संबंधी आवेदन¨ं का निराकरण 30 दिन के भीतर किया जायेगा। प्रायवेट स्कूल¨ं की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की आॅनलाइन प्रक्रिया एजुकेशन प¨र्टल ूूू.मकनबंजपवदचवतजंस.उच.हवअ.पद  के आरटीई प्रभाग से संचालित ह¨गी।
समाचार क्रमांक 100-2352

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित