
पन्ना 06 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस का आयोजन गरिमापूर्वक एवं हर्षोल्लास के मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा पी.टी. और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि बारिश होने की दशा में कार्यक्रम की रूपरेखा में परिवर्तन कर दिया जाएगा। ऐसे में पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम नही किए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना को सामान्य स्थिति एवं बारिश की दशा दोनों के लिए पृथक-पृथक कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 93-2345
Comments
Post a Comment