राज्य शासन की सर्वाधिक ल¨कप्रिय वेबसाइट पर स¨शल मीडिया टूल्स भी उपलब्ध आमजन क¨ भी ई-मेल पर तत्काल मिलेंगे नये समाचार

पन्ना 06 अगस्त 18/राज्य शासन की सर्वाधिक ल¨कप्रिय वेबसाइट ूूू.उचपदवि.वतह के जरिये आमजन तक शासन की य¨जनाअ¨ं की जानकारी पहुँचाने के लिये लगातार नवाचारी प्रयास किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क संचालनालय की इस वेबसाइट में हाल ही में सब्स्क्राइब प्रेस रिलीज आई-काॅन बनाया गया है। इसके माध्यम से पत्रकार अ©र मीडिया-कर्मी के साथ-साथ आम आदमी भी इसे सब्स्क्राइब कर सकते हैं। सब्स्क्राइब करने के बाद यूजर क¨ ई-मेल पर नये समाचार तत्काल प्राप्त ह¨ने लगेंगे। इसी के साथ, यह सुविधा अभी पाॅप-अप पर भी उपलब्ध है। इससे यूजर क¨ वेबसाइट ख¨लते ही सब्स्क्राइस करने के लिये पूछा जा रहा है।

जनसम्पर्क विभाग ने स¨शल मिडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार के लिये शेयररिंग-टूल का उपय¨ग शुरू किया है। इसमें वाट्स-अप, फेसबुक, ट्वीटर अ©र गुगल-प्लस के टूल क¨ ज¨ड़ा गया है। इसके माध्यम से नागरिक सीधे जानकारी क¨ शेयर कर सकेंगे। यही नहीं, सभी शासकीय विभाग के स¨शल मिडिया एकाउन्ट्स भी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। इसी के साथ, कलेक्टर-कमिश्नर अ©र पी.आर.अ¨. के भी स¨शल मिडिया एकाउन्ट्स उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

जनसम्पर्क विभाग का यू-ट्यूब चैनल लगातार ल¨कप्रिय ह¨ता जा रहा है। इस चैनल क¨ अभी तक 25 हजार ल¨ग¨ं ने सबस्क्राइब किया है। इसमें न्यूज बुलेटिन के माध्यम से ष्10 संभाग-10 खबरेंष् अ©र ष्जनसम्पर्क खबरेंष् उपलब्ध है। वेबसाइट पर ई-कार्नर में ई-न्यूज लेटर, ई-मैगजीन में मध्यप्रदेश संदेश अ©र ई-र¨जगार अ©र निर्माण में र¨जगार अ©र निर्माण का नया अंक भी तुरंत उपलब्ध करवाया जा रहा है।

शासन की जनकल्याणकारी य¨जनाअ¨ं क¨ जन-जन तक पहुँचाने के लिये जनसम्पर्क विभाग लगातार प्रयासरत है। अब स¨शल मीडिया अ©र इन नये नवाचार¨ं के जरिये खबर¨ं अ©र जानकारिय¨ं का त्वरित अदान-प्रदान ह¨ रहा है।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा ूूू.उचपदवि.वतह अ©र ूूू.कचतउच.वतह पर संचालनालय अ©र जिल¨ं से जारी समाचार सहित अन्य जानकारियाँ उपलब्ध हैं। इसी के साथ, ूूू.दमूेंतबी.वतह पर पेपर कंटिग रिफरेंस के त©र पर उपलब्ध हैं।
समाचार क्रमांक 96-2348

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति