लोक सेवा केन्द्रों द्वारा अब तक 64092 आवेदन निराकृत

पन्ना 05 अगस्त 18/जिले के लोक सेवा केन्द्रों द्वारा तत्काल सेवा प्रदाय के अंतर्गत अब तक 64092 ओवदनों का निराकरण किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 9 लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को तत्काल सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं। जिनमें अब तक कुल 64121 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोक सेवा केन्द्र अजयगढ़, पन्ना, पवई, शाहनगर, रैपुरा एवं सिमरिया में प्राप्त शत-प्रतिषत आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। जबकि लोक सेवा केन्द्र गुन्नौर में 1, अमानगंज में 26 एवं देवेन्द्रनगर में 2 आवेदनों में निराकरण होना शेष है। 

         कुल निराकृत 64092 आवेदनों में लोक सेवा केन्द्र अजयगढ़ द्वारा 9653, लोक सेवा केन्द्र गुन्नौर द्वारा 8537, लोक सेवा केन्द्र पन्ना द्वारा 8556, लोक सेवा केन्द्र पवई द्वारा 7512, लोक सेवा केन्द्र शाहनगर द्वारा 3225, लोक सेवा केन्द्र अमानगंज द्वारा 9359, लोक सेवा केन्द्र देवेन्द्रनगर द्वारा 7594, लोक सेवा केन्द्र रैपुरा द्वारा 4़़660 एवं लोक सेवा केन्द्र सिमरिया द्वारा 4996 आवेदनों का निराकरण किया गया है।

समाचार क्रमांक 80-2332

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति