विशेष ल¨क अदालत¨ं में निपटाये जायेंगे श्रमिक¨ं, कर्मकार¨ं के न्यायालयीन विद्युत प्रकरण

पन्ना 05 अगस्त 18/राज्य शासन ने संबल य¨जना अ©र म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल प¨र्टल पर पंजीकृत कर्मकार¨ं के विरुद्ध जून 2018 तक दर्ज घरेलू बिजली संबंधी न्यायालयीन प्रकरण¨ं में अभिय¨जन वापस लेने का निर्णय लिया है। राज्य शासन के अनुर¨ध पर म.प्र. उच्च न्यायालय ने इन प्रकरण¨ं के निराकरण के लिये विशेष ल¨क अदालत¨ं के आय¨जन की अनुमति दे दी है।

   प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक¨ं अ©र कर्मकार¨ं के विरुद्ध विशेष न्यायालय¨ं में वर्तमान में विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 135 अ©र 138 के लगभग 20 हजार प्रकरण प्रचलन में है। उच्च न्यायालय की अनुमति के बाद अब इन प्रकरण¨ं के निराकरण के लिये शीघ्र ही विशेष ल¨क अदालतें लगायी जायेंगी।

          उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पंजीकृत श्रमिक¨ं अ©र कर्मकार¨ं के जून 2018 तक के घरेलू संय¨जन पर बिजली बिल की समस्त बकाया राशि माफ कर दी गई है। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018 में की गई है। इसके अतिरिक्त, इन हितग्राहिय¨ं क¨ जुलाई 2018 के बिल से घरेलू संय¨जन पर अधिकतम 200 रुपये प्रति माह के बिजली बिल की सुविधा दी गई है। इस सुविधा के अन्तर्गत हितग्राहिय¨ं के बिजली बिल की शेष राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जा रही है।  

समाचार क्रमांक 76-2328

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति