प्रशिक्षण का अंतिम चरण डाईट में आज से

पन्ना 05 अगस्त 18/राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का गणित एवं अंग्रेजी विषय का सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण डाइट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री आर.पी. भटनागर ने बताया कि दक्षता उन्नयन कार्यक्रम को देखते हुए यह प्रशिक्षण माध्यमिक शाला के शिक्षकों को लेना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण का अंतिम चरण 6 अगस्त 2018 से डाइट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अभी तक के चरणों में जो भी शिक्षक किसी भी कारणवश प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं वे सभी प्रशिक्षण के अंतिम चरण में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक 75-2327

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति