इ्र्र्रआरओ नेट की फीडिंग के संबंध में पुनः प्रषिक्षण आज

उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार द्वारा समस्त कार्य आॅपरेटर पर छोड़ दिया जाता है, जिससे त्रुटियां होने की संभावना अधिक रहती है। अथवा गैर प्रषिक्षण प्राप्त आॅपरेटर को यह कार्य सौंपा जाता है, जिनके द्वारा फीड्रिंग के दौरान प्रक्रियात्मक त्रुटियां कर दी जाती हैं। इस संबंध में 06 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे से ईआरओ एक बार पुनः प्रषिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी तहसीलदारों से अपने सहायक मैनेजर ई-गवर्नेन्स एवं कम से कम 5 आॅपरेटर के साथ कलेक्टर सभागार में उपस्थित होकर इ्र्रआरओ नेट की फीडिंग का प्रषिक्षण एक बार पुनः लेने हेतु उपस्थित रहने के निर्देष दिये हैं।
समाचार क्रमांक 72-2324
Comments
Post a Comment