ढाई आखर पत्र लेखन अभियान 30 सितम्बर तक
पन्ना 06 अगस्त 18/
समाचार क्रमांक 86-2338
भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन ढाई आखर पत्र लेखन अभियान 30 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता का विषय मेरे देश के नाम खत निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी उम्र वर्ग के लिये रखी गई है, जिसमें 18 वर्ष तक तथा ऊपर की दो श्रेणियां रखी गई हैं। इन दो श्रेणियों में अंतरदेशीय पत्र पांच सौ शब्दों में एवं लिफाफे में एक हजार शब्दों की दो उप श्रेणियां रखी गई है। पत्र अंग्रेजी, हिन्दी, क्षेत्रीय भाषा मे मेरे देश के नाम खत विषय पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल कार्यालय भोपाल-462012 को साधारण डाक के माध्यम से भेजना होगा। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से कम या अधिक आयु का हूं। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक श्रेणियों के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमशः 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जायेगा।
समाचार क्रमांक 86-2338
भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन ढाई आखर पत्र लेखन अभियान 30 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता का विषय मेरे देश के नाम खत निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी उम्र वर्ग के लिये रखी गई है, जिसमें 18 वर्ष तक तथा ऊपर की दो श्रेणियां रखी गई हैं। इन दो श्रेणियों में अंतरदेशीय पत्र पांच सौ शब्दों में एवं लिफाफे में एक हजार शब्दों की दो उप श्रेणियां रखी गई है। पत्र अंग्रेजी, हिन्दी, क्षेत्रीय भाषा मे मेरे देश के नाम खत विषय पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल कार्यालय भोपाल-462012 को साधारण डाक के माध्यम से भेजना होगा। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से कम या अधिक आयु का हूं। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक श्रेणियों के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमशः 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जायेगा।
Comments
Post a Comment