कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा फसल गिरदावरी सही ढंग से एवं शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए सभी पात्र असंगठित श्रमिकों का संबल में पंजीयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर ने 100 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण में अच्छा प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर भी शिकायतों के निराकरण में जिले की ग्रेडिंग में सुधार हुआ है। इसके लिए सभी अधिकारी प्रशंसा के पात्र है। इसी तरह प्रयास करते हुए सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ निराकरण निचले स्तरों पर ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को बिना किसी असुविधा के पेंशन प्रदाय करने के उद्देश्य से माह की 7 एवं 8 तारीख को हितग्राहियों तक पहुंचकर पेंशन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। इन तिथियों के पहले तथा बाद में भी इच्छुक पेंशनर्स को उनकी सुविधा अनुसार भुगतान किया जाए। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इसका क्रियान्वयन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी ध्वजारोहण के दौरान झण्डा संहिता का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों के प्रस्तुति पूर्व स्वल्पाहार का विशेष ध्यान रखा जाए। आयोजन स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मय स्टाफ एम्बुलेंस तैयार रखंे। उन्होंने 15 अगस्त को शहर में भारी वाहन प्रवेश रोकने के लिए पुलिस के अलावा जिला परिवहन अधिकारी को भी दायित्व सौंपा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2018 को शौर्य दिवस मनाया जाएगा। जिसमें जिले से संबंध रखने वाले शहीदों एवं उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। संबंधित अधिकारी शासन के निर्देशों का पालन करते हुए शौर्य दिवस का आयोजन सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना में असंगठित श्रमिकों के पंजीयन, सत्यापन, कार्ड वितरण एवं हितलाभ प्रदाय की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि अब तक पंजीकृत शत प्रतिशत श्रमिकों का डेटा सत्यापन शीघ्र पूर्ण करें। सत्यापित डेटा के अनुरूप कार्ड प्रिंट कराना एवं वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के प्रत्येक पात्र असंगठित श्रमिक का योजना के अन्तर्गत पंजीयन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक 81-2333
Comments
Post a Comment