
पन्ना 09 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देषन में मतदाताओं को जागरूक करने जिले भर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इतवारी हाट-बाजार के दौरान कृषि उपज मण्डी पन्ना में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय द्वारा दूर दराज से आई आम जनता को नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मषीन की जानकारी दी गई। लोगों से ट्रायल वोटिंग भी कराई गयी तथा नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मषीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
समाचार क्रमांक 127-2815
Comments
Post a Comment