एमपी आॅनलाईन, सीएससी अथवा लोक सेवा केन्द्रों से जमा करें विद्युत देयक
पन्ना 10 सितंबर 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने पन्ना जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपने विद्युत देयक एमपी आॅनलाईन, सीएससी अथवा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से जमा करने की अपील की है। उन्होंने अवगत कराया है कि विभाग की नीतियों के अनुरूप उपभोक्ता को अधिकतम एवं सुविधाजनक सेवा प्रदान करने की दिशा में यह एक अभिनव प्रयास है। इन माध्यमों से भुगतान करने में उपभोक्ता को जहां निकटतम दूरी पर यह सुविधा प्राप्त हो रही है, वहीं उपभोक्ता खाते में इन माध्यमों से देयक जमा करने में रकम का प्रमाणित लेखांकन किया जाता है जो पूर्णतः सुरक्षित है। समाचार क्रमांक 143-2832
Comments
Post a Comment