जिला चिकित्सालय में विभिन्न कार्यो हेतु राशि स्वीकृत
पन्ना 10 सितंबर 18/हीरा खनन परियोजना के नैगम सामाजिक दयित्व के अन्तर्गत एनएमडीसी मझगवां जिला पन्ना द्वारा प्राप्त आवंटन वर्ष 2018-19 के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में 6 कार्य हेतु 13 लाख 51 हजार 280 रूपये की राशि की प्राक्कलन एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय पन्ना में पुराने एवं जर्जर बिजली के पैनलों का नवीनीकरण कार्य के लिए 6 लाख 49 हजार 600 रूपये, एएनसी वार्ड एवं गैलरी में विद्युतीकरण कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार 880 रूपये, पोस्ट आॅफ वार्ड एवं गैलरी में विद्युतीकरण कार्य हेतु एक लाख 93 हजार 760 रूपये, एएनसी एवं जीई वार्ड में विद्युतीकरण कार्य हेतु एक लाख 62 हजार 400 रूपये तथा अग्निशमन यंत्रों के लगाए जाने हेतु 94 हजार 640 रूपये की राशि की प्राक्कलन एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। लोक निर्माण विभाग पन्ना को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है।
समाचार क्रमांक 138-2826
समाचार क्रमांक 138-2826
Comments
Post a Comment